JNV Legend Club | By Admin | Oct 26, 2025
💫 "जब एक परिवार रोया... तो पूरा नवोदय परिवार साथ खड़ा हो गया!"
सीकर के नीमकाथाना में रविवार का दिन, भावनाओं और एकता का दिन बन गया।
नवोदय एलुमनी सोसाइटी सीकर ने यह साबित कर दिया कि Navodaya सिर्फ एक विद्यालय नहीं — बल्कि आजीवन परिवार है।
श्रद्धांजलि सभा के बीच, जब मंच से दिवंगत छात्र धीरज वर्मा के परिवार को ₹13,51,000 (तेरह लाख इक्यावन हजार रुपये) का चेक सौंपा गया — तो पूरा हॉल तालियों और भावनाओं से गूंज उठा।
यह राशि सिर्फ पैसे नहीं थे — यह हर उस नवोदयन का प्रेम, संवेदना और एकता थी जिसने धीरज को याद रखा और उसके परिवार के साथ खड़ा रहा। 💙
---
🌿 श्रद्धांजलि सभा का भावनात्मक पल
कार्यक्रम की शुरुआत अम्बेडकर सामुदायिक भवन में दिवंगत धीरज को पुष्पांजलि अर्पित कर हुई।
पूर्व अध्यक्ष श्री कैलाश मीणा (2005) ने कहा —
> “नवोदय एलुमनी सोसाइटी सीकर परिवार धीरज के परिवार के साथ हर कदम पर खड़ा रहेगा। यह सहायता राशि तीन पीढ़ियों के नाम पर एक फिक्स्ड डिपॉजिट के रूप में सुरक्षित की जाएगी — ताकि परिवार को स्थिरता और सुरक्षा मिल सके।”
---
📚 शिक्षा की ज़िम्मेदारी भी नवोदय ने ली
वर्तमान अध्यक्ष श्री रफीक खान (2006) ने बताया कि
> “धीरज के छोटे भाई जिगर की कक्षा 7 से 12 तक की पूरी शिक्षा का जिम्मा वरदा स्मार्ट स्कूल नीमकाथाना के निदेशक और नवोदय एलुमनाई श्री राजेश कटारिया जी ने उठाया है।”
यह क्षण न केवल सहायता का था, बल्कि भाईचारे, जिम्मेदारी और नवोदय भावना की सबसे सुंदर मिसाल थी। 🙏
---
🌟 उपस्थित रहे अनेक एलुमनाई
श्रद्धांजलि सभा में नवोदय के कई दशक एक साथ दिखाई दिए —
राज्य स्तरीय संगठन ऊर्जा के अध्यक्ष श्री आनन्द चौधरी (1994),
कंट्रोल यूनिट के हैड एडवोकेट हरलाल सिंह (1994),
कोषाध्यक्ष बिहारी मूंड,
कार्यकारिणी सदस्य शंकर धोलीवाल (2006) सहित
1994 से लेकर 2011 बैच तक के दर्जनों नवोदयन एकत्र हुए।
हर चेहरे पर एक ही भाव था —
> “हम सब एक हैं, और जब किसी एक नवोदयन पर मुश्किल आती है, तो पूरा परिवार साथ खड़ा होता है।”
---
💙 यह केवल सहायता नहीं, एक संदेश है
13.51 लाख की यह राशि सिर्फ आर्थिक सहयोग नहीं, बल्कि एक संदेश है कि Navodaya Spirit आज भी उतनी ही जीवंत है जितनी हमारे स्कूल के दिनों में थी।
धीरज अब हमारे बीच नहीं, पर उसकी याद और उसके लिए दिखाया गया यह प्रेम आने वाली पीढ़ियों के लिए एक मिसाल रहेगा।
---
🌈 नवोदय एलुमनी सोसाइटी सीकर
> “एक धीरज चला गया,
पर नवोदय का धैर्य, एकता और प्रेम — आज भी जिंदा है।” 💫