अपनी शाम को साहित्यिक और सांस्कृतिक बनाने के लिए हमसे संपर्क करें कम बजट में एक बेहतरीन टीम के साथ जिसमें देश के प्रसिद्ध हास्य , वीर , श्रृंगार रस के कवि एवं पैरोडीकर आपके मनोरंजन के साथ साथ देश उत्थान , संस्कृति , मर्यादा के भाव आपके अंदर लाएंगे बढ़ती फूहड़ता में देश की धरोहर को लेकर चलने वाला एकमात्र आयोजन कवि सम्मेलन जो मंच की गरिमा को बचाकर देश में प्रगति लाने का कार्य करता है ।
निराला दिनकर पंत तुलसी केशव जगनिक के वाणीपुत्रो से सज्जित शाम बनाने के लिए आप हमसे संपर्क कर सकते हैं।